जबलपुर. माढोताल थानान्तर्गत स्थित होटल में रूप युवक का शव बाथरूम में मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर लाष को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. युवक की मृत्यु का कारण स्पस्ष्ट नहीं हो पाया है.
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुंगी नाका के समीप स्थित होटल गोविन्दम गोपालम होटल में अमर कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी मुजफ्फर बिहार से आकर रूका हुआ था. युवक 1 फरवरी से होटल के रूम नंबर 4 में रुका हुआ था. उसे आज रविवार की सुबह लगभग 10 बजे चेक आउट होना था.
युवक चेक आउट करने नहीं आया तो उसका कर्मचारी अनिकेत झारिया रूम में उससे देखने रूम में पहुॅचा. रूम के बाथरूम में युवक पडा हुआ था और उसकी मौत हो गयी थी. जिसकी सूचना होटल प्रबंधन के द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया है. युवक की मौत किन कारणों से हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पस्ष्ट हो पायेगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.