नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने सोमवार, 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार 7.4 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 14 लाख मतदाता ऐसे होंगे जो पहली बार वोट डालेंगे. विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) के बाद मतदाताओं की अंतिम संशोधित सूची जारी की गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार मतदाताओं के अनुभव को और सुगम और आधुनिक बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं. हर पोलिंग बूथ पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, रैंप और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अनिवार्य की गई है. साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों और प्रथम बार मतदान करने वालों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे.
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव से चुनाव आयोग 17 नई पहल शुरू कर रहा है, जो आगे पूरे देश में आयोजित होने वाले चुनावों में लागू होंगी. इन पहलों का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को और पारदर्शी तथा तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाना है.
उन्होंने बताया कि इस चुनाव में पहली बार बूथ लेवल एजेंटों (BLA) को चुनाव आयोग के *ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट* में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. यह व्यवस्था आगे देशभर के सभी चुनावों में लागू की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाई जा सके.