बिहार विधानसभा चुनाव . देश की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. इन तस्वीरों के सार्वजनिक होते ही अटकलें लगाई जाने लगीं कि मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. इस मुलाकात के दौरान उनके पिता भी मौजूद थे.
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 1995 में लालू राज के समय जो परिवार बिहार छोड़कर चला गया था, उसी परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार को देखकर वापस लौटना चाहती हैं. तावड़े ने पोस्ट में कहा कि उन्होंने और नित्यानंद राय ने मैथिली से अनुरोध किया कि वे बिहार के विकास और जनता के उत्थान में योगदान दें. उन्होंने लिखा— “बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं.
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलकों में मैथिली ठाकुर के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई. खुद मैथिली ने भी अपने एक्स हैंडल पर तावड़े और नित्यानंद राय के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है. हृदय से सम्मानित और आभारी हूं श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी.
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में हंगामा: वकील ने सीजेआई पर हमला करने की कोशिश
कौन हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. उन्हें चुनाव आयोग द्वारा बिहार का स्टेट आइकॉन घोषित किया गया था. भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली को 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वे अपने दो भाइयों के साथ लोक, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में पारंगत हैं. मैथिली ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता और दादा से प्राप्त की है.