जबलपुर,देशबन्धु. चौक कार्यक्रम से लौट रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों से दो असमाजिक तत्वों ने पार्टी करने दो हजार रुपयों की मांग की। युवकों के रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने युवकों की मोटर साइकिल में जमकर तोडफ़ोड़ कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मोहनिया मुंडी टोरिया निवासी 37 वर्षीय अजीत कुमार राजपूत हलवाई का काम करता है। बीती रात वह अपने रिश्ते की भांजी के चौक कार्यक्रम में गोरखपुर आजाद चौक गया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वह अपने दोस्त भवानी प्रसाद के साथ मोटर साइकिल से वापस मोहनिया आ रहा था। जैसे ही वे गंगामैया सरकारी अस्पताल के पास फक्कड़ बाबा रोड पर पहुंचे, उसी समय पंकज यादव ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया। उनके रुकने पर पंकज व उसका साथी रोहित अग्रवाल पार्टी करने के लिये अजीत से दो हजार रुपये मांगने लगे। अजीत के रुपये देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने अजीत की मोटर साइकिल में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।