छत्तीसगढ़/बिलासपुर, देशबन्धु. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ. कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों कहना है कि गांव में गलत तरीके से महुआ शराब बेची जा रही है.
फिलहाल माना जा रहा है कि इसी शराब को पीने के बाद लोगों की जान चली गई है. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
हालांकि मौत की असल वजह अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा. फिलहाल कुछ लोगों का इलाज सिम्स में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई.
एक शव को बरामद कर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कुछ लोग गंभीर हालत में अस्पताल भेजे गए हैं. फिलहाल उनका इलाज किया जा राह है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में काफी लंबे वक्त से महुआ शराब बेची जा रही है. कई बार इसे लेकर शिकायत भी की गई थी. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.