जबलपुर,देशबन्धु.मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के 60 वें जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल के महाकौशल कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर वरिष्ठजनों का सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने मुख्यमंत्री जी के यशस्वी जीवन की कामना करते हुए कहा मप्र को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के संकल्प को लेकर कार्य करने वाले हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओ के जीवन स्तर को उठाने का कार्य कर रही है। आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी कार्यकर्ताओ ने उन्हे शुभकामनाये देते हुए पौधारोपण किया है।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन ,रंजीत पटेल, प्रशांत केशरवानी,मंडल अध्यक्ष अमित राय , श्रीमती अंजना मनीष अग्रहरि, मुरली दुबे, राहुल दुबे, सुभाष शुक्ला, बिट्टू राय, श्रीमती पूजा राठौर, श्रीमती अर्चना पटेल, अजय अधिकार, पिंटू पटेल, प्रवीण सिंह, सुदीप सिंह, सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी,ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।