जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा केंद्रों में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि व प्रेक्षकों की ड्यूटी रेंडम पद्धति से लगाई जायेगी. ड्यूटी में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा.
अत्यधिक आवश्यक होने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अनुमति के बाद ही ड्यूटियों में कोई परिवर्तन किया जा सकेगा. पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाए जायेंगे. परीक्षा केंद्रों को लेकर जारी दिशा निर्देशों में स्पष्ट किया गया हैं कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा.
ज्ञात हो मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित होंगीं. इसी तरह हाई स्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगीं.