जबलपुर. अधारताल थानांतर्गत करौंदा नाला के पास एक ट्रक की टक्कर से पेशे से बोलेरो चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई पेशे से श्रमिक एवं मूलत: ग्राम देवलापर थाना बेगमगंज जिला रायसेन निवासी 40 वर्षीय तुलसीराम साहू ने बताया कि उसका छोटा भाई 28 वर्षीय राजेश साहू उसकी बोलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1178 चलाता था।
जो शुक्रवार लगभग 3-30 बजे घर से जबलपुर के लिए निकला था। शाम तक घर वापस नही आया। बीती रात लगभग 3 बजे थाना अधारताल पुलिस द्वारा तुलसीराम को सूचना मिली कि उसके भाई राजेश साहू का जबलपुर अधारताल करौदा नाला के पास ट्रक से एक्सीडेण्ट हो गया हैं।
जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया हैं। राजेश ने तुलसीराम के मोबाइल पर एक्सीडेण्ट करने वाले वाहन के फोटो डाले थे। जिसका नम्बर एमपी 20 एचबी 4901 हैं। तुलसीराम की गाड़ी भी छतिग्रस्त हो गई हैं।
सूचना पर वह अपने परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां रविवार दोपहर लगभग 1 बजे उसके भाई राजेश साहू की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया।