लखनऊ. बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज पर अब कोई कानूनी बाधा नहीं रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म के खिलाफ दायर की गई याचिकाएं खारिज कर दी हैं. कोर्ट ने साफ किया कि फिल्म या इसके गीत ‘भाई वकील है’ में ऐसा कुछ भी नहीं है जो वकीलों या न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाता हो.
कोर्ट का स्पष्ट आदेश: कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं
न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृज राज सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि फिल्म के ट्रेलर, टीज़र या गीत के बोलों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. इसलिए फिल्म की रिलीज को रोकने का कोई आधार नहीं है.
याचिकाकर्ताओं के आरोप क्या थे?
कुछ वकीलों ने अदालत में याचिका दायर कर दावा किया था कि:
* गीत ‘भाई वकील है’ वकीलों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.
* फिल्म न्यायपालिका और कानून के पेशे को गलत तरीके से चित्रित करती है.
* इससे छात्रों को वकालत के पेशे से विमुख किया जा सकता है.
* फिल्म के निर्माताओं से माफी की मांग भी की गई थी.
जल जीवन मिशन में बड़ी गड़बड़ी: केंद्र ने अतिरिक्त राशि देने से किया इनकार, 141 इंजीनियरों को नोटिस
हालांकि, हाईकोर्ट ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया.
19 सितंबर को होगी फिल्म रिलीज
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म हिट कोर्टरूम कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है और इसे 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.