नई दिल्ली. बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह बनी है उनके मनाली स्थित घर का बिजली बिल. कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर का बिजली बिल 1 लाख रुपए आया है.
कंगना ने कहा, “मैं तो वहां रहती भी नहीं, फिर ये बिल कैसे आ गया?” अभिनेत्री ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जब वे अपने घर में नहीं रहतीं, तो इतना बड़ा बिजली का बिल कैसे आया.
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना रनौत काम के सिलसिले में अधिकतर मुंबई में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी दौरान उन्होंने अपने मनाली वाले घर के बिजली बिल को लेकर यह चौंकाने वाला खुलासा किया. इस कार्यक्रम से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा, हम सबके पास एक मौका है, आप सब लोग मेरे भाई-बहन ग्राउंड पर इतना काम करते हैं, इतने कर्मठ लोग हैं, ये हम सबका ही दायित्व है कि हमें इस देश को खासकर प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है. ये एक तरह से भेड़िये हैं, हमें इनके चंगुल से प्रदेश को निकालना है.