मुंबई. पंजाब के कई जिलों में आई भीषण बाढ़ से हुई तबाही के बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है. उन्होंने अपने टीवी शो बिग बॉस के दौरान यह बात कही.
सलमान खान ने बताया कि पंजाब हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए जाना जाता रहा है, खासकर अपनी ‘लंगर’ सेवा के लिए. उन्होंने कहा कि यह समुदाय बिना किसी स्वार्थ के सैकड़ों सालों से लोगों को खाना खिलाता रहा है, लेकिन आज यह खुद एक मुश्किल परिस्थिति में है.
सलमान ने बाढ़ से हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के घर और फसलें सब तबाह हो गए हैं, जिससे उनके पास रहने और खाने का सहारा नहीं बचा है. उन्होंने भावुक होकर कहा, “यह वही किसान हैं जो हमारे लिए अन्न उगाते हैं, और यह वही कौम है जो किसी को भूखा नहीं लौटाती. अब हमारी बारी है, हमें भी आगे बढ़कर उनकी मदद करनी चाहिए.”
फिल्म इंडस्ट्री से बढ़ रहे मदद के हाथ
सलमान खान ने यह भी बताया कि बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार पहले ही मदद के लिए आगे आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.