नई दिल्ली. विवादों में फंसी अभिनेता विजय राज की फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) की रिलीज़ पर फिलहाल रोक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई 2025 तक के लिए टाल दी है. इसका मतलब है कि फिल्म की रिलीज़ अब कम से कम 21 जुलाई तक संभव नहीं है.
कोर्ट ने क्या कहा?
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने साफ किया कि फिलहाल वे कोई अंतिम आदेश पारित नहीं करेंगे और केंद्र सरकार की समिति के निर्णय का इंतजार किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि केंद्र की समिति:
कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों का पक्ष सुने,
विवादित मुद्दों पर शीघ्र निर्णय दे,
और सभी याचिकाकर्ताओं को पहले सरकारी प्रक्रिया का पालन करने की सलाह दी.
फिल्म निर्माता की दलील
फिल्म निर्माता की ओर से पेश वकील ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिल चुका है, और कानूनी रूप से इसे रोका नहीं जाना चाहिए. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिल्म का नाम पहले कुछ और था, जिसे बाद में बदलकर ‘उदयपुर फाइल्स’ किया गया.
विरोधियों की आपत्तियाँ
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि यह फिल्म “एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का सबसे खराब उदाहरण” है और ऐसी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए.
क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’?
यह फिल्म कथित तौर पर कन्हैया लाल हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुआ था और जिसे लेकर देशभर में आक्रोश फैला था. फिल्म की कहानी को लेकर विभिन्न संगठनों और समुदायों ने आपत्ति जताई है.