रीवा देशबन्धु. जिले के बैकुंठपुर कस्बा निवासी दो व्यापारियों के ऊपर किए गए प्राण घातक हमले के मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा इस पूरी कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि एक दिन पूर्व बैकुंठपुर कस्बा निवासी सचिन सोनी और मुकेश विश्वकर्मा के ऊपर बैकुंठपुर कस्बा स्थित बरो मोड पर दो अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि तकरीबन 12-30 बजे प्राण घातक हमला कर दिया गया था बताया गया था.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों व्यापारी रीवा से अपना व्यावसायिक कार्य कर वापस बाइक से घर लौट , रहे थे इसी दौरान आरोपियों द्वारा उन्हें रोका गया और शराब के पीने के लिए पैसे मांगे गए जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दोनों आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया था जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी किशन सिंह उर्फ दादू निवासी नेबुहा टोला तिलखन और स्वदीप रावत उर्फ लकी निवासी बैकुंठपुर को गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद आज उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।