सतना, देशबन्धु। अभाविप ने सोमवार को आईटीआई प्राचार्य सतना को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि उक्त समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं किया जाता तो अभाविप आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
हम किसी मुकदमे से नहीं डरते हैं: प्रशांत किशोर
सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रवेश प्रक्रिया में हो रही घूसखोरी को बंद कराने सहित शीतल पेयजल की व्यवस्था। संस्था के फंड में पारदर्शिता। वॉशरूम व्यवस्था को दुरुस्थ कराने सहित सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति व उचित समय पर कक्षाओं का संचालन कराये जाने की मांग की है।
हटाएं जाएं पुराने उपकरण
सौंपे गये ज्ञापन में अभाविप कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की है कि प्रयोगिक लैबों से पुराने व जर्जर उपकरण को हटाकर जो उपयोगी उपकरण हैं उनकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए साथ ही नये उपकरण भी रखवाये जाएं जिससे विद्यार्थियों को प्रट्रिकल करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि संस्था में प्रैक्टिकल, पुरानी मार्कशीट बनवाने के नाम पर छात्रों के साथ पैसों की मांग की जाती है उसे पूरी तरह बंद किया जाए।