जबलपुर. ई-रिक्शा चुराने वाले वाले दो सदस्यीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराये गये पांच ई-रिक्शा बरामद किया है। जिनका मूल्य लगभग 12 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की।
गोरखपुर पुलिस अधीक्षक एच आर पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर थानान्तर्गत ई-रिक्शा चोरी होने की चार वारदात घटित हुई थी। इसके अलावा सिविल लाईन थानान्तर्गत एक ई-रिक्शा चोरी होने की घटना घटित हुई थी। ई-रिक्शा चोरी होने की घटनाओं में इजाफा होने को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बलराम यादव एवं राम यादव दोनों निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने गोरखपुर क्षेत्र से 04 ई रिक्शा एवं थाना सिविल लाइन क्षेत्र से 01 ई रिक्शा चोरी करना स्वीकार किया।
मोटर साइकिल चालक ने दो को पहुंचाया अस्पताल
उन्होने बताया कि ई रिक्शा चोरी कर बैटरी एवं चके निकालकर ई रिक्शा को कटंगी बाईपास एवं गोहलपुर क्षेत्र मे खडे कर दिये थे। आरोपियों की निशानदेही पर चुराये हुये ई रिक्शा, बैटरी व चके जब्त करते हुए आरोपी भाईयों को खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्ररकण दर्ज कर लिया है।
शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा आरक्षक अनूप सिंह रोहित द्विवेदी मोहित उपाध्याय, सुजीत तिवारी, अभिदीप सौरभ तिवारी, भगवान सिंह, योगेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही |