कटनी, देशबन्धु. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी गांव बाईपास एनएच-30 पर टपरे के पीछे, युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या खून से लथपथ लाश पाई गई। जानकारी मिलने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया शव देखकर ऐसा लगता है जैसे दो या तीन दिन पहले युवक की हत्या की गई हो।
शव पर पत्थर पटकने और चाकू के घाव नजर आ रहे थे। स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर हत्या की यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। आसपास के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे हैं और लोगों से जानकारी भी ली जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। बिना पहचान के जांच की दिशा तय करना मुश्किल होगा। पुलिस के द्वारा न केवल कटनी बल्कि आसपास के जिलों में पिछले दो-चार दिन में लापता हुए लोगों की जानकारी ली जा रही है।