रामनगर. अधिकारी बता रहे ओएफसी में फाल्ट, निजी संचार कम्पनियों को लगातार हो रहा फायदा, मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र में आये दिन बीएसएनएल की सेवाएं बाधित हो रही है विगत दिवंस मान्य नीय प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल की 4जी सेवाओ का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में भी दूर संचार क्रांति के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बात कही थी.
लेकिन जिला सतना में बैठने वाले अधिकारियों की मेहरबानी के चलते हर दिन 24 घण्टो में 18 घण्टे से ज्यादा बीएसएनएल की सेवाएं बाधित रहती है, उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी या तो आम जनता से बात ही नही करते या करते भी है तो अनाप शनाप जबाब देकर फोन बंद कर दिया जाता है, जिसके चलते क्षेत्र के बीएसएनएल उपभोगता लगातार ठगे जा रहे है, और जिएओ, एयरटेल , या अन्य की तरफ पोर्ट करवाते देखे जा रहे है.
वेदमणि शर्मा-रामनगर निवासी ने बताया कि छह महीनों से हमारा मुफ्त में बैलेंस खत्म हो रहा है,जिओ व एयरटेल के सामने बीएसएनएल की सेवाएं फीकी है.
इनका कहना है:
अखिलेश पांडेय निवासी रामनगर, विगत साल भर पूर्व हमने बीएसएनएल की नई 5जी सिम ली थी, लेकिन आये दिन नेटवर्क बाधित रहता है, जिसके चलते बैलेंस खत्म हो जाता है , लेकिन बात , व डेटा सुविधाये बन्द रहती है