नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अब यात्रा मार्ग में नेटवर्क की समस्या से राहत मिलने वाली है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ‘Yatra SIM कार्ड’ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹196 रखी गई है. यह सिम श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान अपने परिवारजनों से कनेक्टेड रहने की सुविधा देगा.
15 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड सुविधाएं
BSNL ने जानकारी दी है कि यह विशेष यात्रा सिम 4G इनेबल्ड होगा और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा की सुविधा दी जा रही है. सिम कार्ड की वैधता 15 दिन की होगी, जो अमरनाथ यात्रा की अवधि के लिए पर्याप्त मानी जा रही है.
कहां-कहां मिलेगा Yatra SIM?
श्रद्धालु इस सिम को जम्मू-कश्मीर में यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्थानों से खरीद सकते हैं. इन स्थानों में शामिल हैं:
लखनपुर
भगवती नगर
चंद्रकोट
पहलगाम
बालटाल
कैसे मिलेगा Yatra SIM?
Yatra SIM कार्ड प्राप्त करने के लिए यात्रियों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे:
श्री अमरनाथ यात्रा पर्ची (Yatra Permit)
आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र (KYC के लिए)
सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद श्रद्धालु को ऑन-द-स्पॉट BSNL का एक्टिव सिम कार्ड मिल जाएगा.
BSNL ने क्या कहा?
BSNL ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और संचार सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
इंस्टाग्राम पर ‘तंत्र विद्या’ घोटाला: एमबीए प्रोफेशनल ने गंवाए 18 लाख रुपये, राजस्थान में 3 गिरफ्तार
क्यों है यह जरूरी?
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा मार्ग में अन्य नेटवर्क ऑपरेटरों की सीमित पहुंच और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते पहले कई श्रद्धालु नेटवर्क की समस्या का सामना करते थे. BSNL का यह Yatra SIM इस समस्या को काफी हद तक हल करेगा.
यह स्पेशल Yatra SIM उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है, जो हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन को निकलते हैं.