नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. यह बदलाव नई टैक्स व्यवस्था के तहत किया गया है, जिसके पहले 7 लाख रुपये की आय पर टैक्स छूट दी जा रही थी.
सीतारमण ने कहा कि अब 24 लाख रुपये की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा, जबकि 15-20 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी टैक्स और 8-12 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75,000 रुपये पर ही बरकरार रखा गया है.
मिडिल क्लास के लिए यह घोषणा एक बड़ी राहत साबित हुई है, क्योंकि अब यदि किसी व्यक्ति की सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, तो उसे कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, यदि आय 12 लाख रुपये से एक रुपये भी अधिक होती है, तो उस पर टैक्स लागू होगा.
बजट की मुख्य घोषणाएं
– सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट बढ़ाकर 1 लाख रुपए की
– भारत खिलौना हब बनेगा.
– डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन.
– समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई.
– दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन.
– पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी.
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना. प्रोडक्शन- मार्केटिंग पर फोकस.
– असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा.
– मखाना बोर्ड बनाया जायेगा
– रेहड़ी-पटरी वालों को क्रेडिट कार्ड पर 30 हजार लोन.
– ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा.