ADVERTISEMENT
जबलपुर,देशबन्धु. डिंडौरी के शहपुरा से शहर के सर्रापीपर क्षेत्र में आकर रहे रहे बंटी-बबली ने रांझी मेन रोड स्थित एक ज्वेलर्स शॉप से ज्वेलरी देखते हुए सोने की कीमती चैन पार कर दी। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने वीडियों फुटेजों के आधार पर आरोपी युवक-युवती को सर्रापीपर स्थित किराये के मकान से धर दबोचा और चुराई हुई सोने की चैन कीमती 76 हजार 523 रुपये की बरामद की।
पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती मस्ताना चौक निवासी 37 वर्षीय सचिन सोनी रांझी बाजार मेन रोड में शारदा ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान चलाते है। 5 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनकी दुकान पर एक लड़का और लड़की पहुंचे। जिन्होंने सोने की चैन दिखाने के लिये कहा। जिस पर दुकान में काम करने वाले हर्ष ने उन्हें दस चैन दिखाई।
जिसके बाद युवती ने कहा कि उसे इस तरह की और वजन वाली चैन चाहिये, जो कि उसकी दुकान पर नहीं थी, जिसके बाद युवक-युवती दोनों चले गये। जब उसने तौल किया तो वजन कम पाया, दिखाई हुई चैन में से एक चैन गायब थी। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। पुलिस ने वीडियो फुटेज चेक करते हुए मुखबिर की सूचना पर सर्रापीपर क्षेत्र में दशि दी।
जहॉ चिन्हित युवक युवती मिले। जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम ज्योति कुलस्ते उम्र 22 वर्ष निवासी थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी एवं गंगा सिंह धुर्वे पिता प्रमोद धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी विक्रमपुर थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी बताये। सघन पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर चुराई हुई सोने की चेन जब्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT