सतना, देशबन्धु. जिस अंदाज में बंटी- बबली की जोड़ी लोगों को ठगने का काम करती थी, ठीक उसी तरह एक जोड़ी ने शहर के कुछ सराफा कारोबारियों ठग लिया है। हालांकि ठगे गए कारोबारियों में सभी पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं, कुछ ने अपनी शाख बचाए रखने के लिए अंद ही अंदर मामला शांत कर लिया। इस वारदात को अंजाम देने वाली महिला और उसके सहयोगी साथी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। इन्हीं तस्वीरों के सहारे पुलिस अब ठगी करने वासली इस जोड़ी की तलाश कर रही है।
संस्कार आर्नामेंट्स को चूना: ठगी करने वाली जोड़ी 27 मार्च की शाम करीब साढ़े 6 बजे राजेन्द्र नगर गली 14 के बाहर संचालित संस्कार आर्नामेंट्स पहुंची। दुकान संचालक जर्नादन सोनी पिता स्व. रामदास सोनी ने पुलिस को बताया कि महिला और पुलिस गहने लेने आए। इन्होंने सोने की दो चूड़ी दी, जिसका वजन 18 ग्राम था। इन्हीं चूड़ी के बदले 12.650 ग्राम की सोने की चेन खरीदी। इन ग्राहकों के जाने के बाद जब चूड़ी को टंच कराया तो उसमें 25 प्रतिशत सोना और बाकी मेटल निकला।
चौपहिया वाहन से आए ठग
यह बात सामने आ रही है कि सराफा कारोबारियों को ठगने वाली जोड़ी पूरे ठाठ बाट से कार में सवार होकर आई थी। सूत्रों के अनुसार, ठगी करने वालों ने संस्कार आर्नामेंट्स के अलावा शहर के बड़े कारोबारी समदरिया, रीवा रोड में मां संतोषी ज्वेलर्स, राजेन्द्र नगर में ही आरती ज्वेलर्स और कृष्णनगर के झंकार ज्वेलर्स में भी वारदात की है। इनमें से कई लोगों ने पुलिस के पास शिकायत नहीं की है।