सतना, देशबन्धु। बस और ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से आरटीओ को ज्ञापन सौंप कर निजीकरण का विरोध करते हुए मांग को पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जप्त
मंगलवार को आरटीओ को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कामर्शियल वाहन फि टनेस के लिए निजी कंपनी श्री राम कल्याण बिल्डकॉन को फि टनेस का काम दिया है, जिसका पूरा सेटअप माधवगढ़ बाईपास में है। फिटनेश के नाम पर कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से यहां पैसा लिया जाता है। इतना ही नहीं कंपनी की तानाशाही चरम पर है । जिससे नुकसान हो रहा है और आम जनता भी परेशान है ।
पूर्व की तरह हों काम
सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि जिस तरह से पूर्व में आरटीओ से कार्य होते थे उस पोर्टल को भी शुरू किया जाए और समानांतर निजी व्यवस्था भी रहे, लोगों के पास विकल्प रहे कि उन्हें कहां से फिटनेस करवाना है। मोनोपोली होने की वजह से व्यापारी और आमजन परेशान है।
मेरे हाथ में नहीं
शिकायत भरा ज्ञापन लेकर पहुंचे बस और ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने मांगे सुनने के बाद सतना आरटीओ ने कहा हमारे अधिकार क्षेत्र में निजी फिटनेश कंपनी नहीं है। मैं उच्च अधिकारियों को आपकी बातें प्रेषित कर दूंगा।