चिचोली शाहपुर.जिले में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ किया गया है, जो आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में जिला चिकित्सालय बैतूल से स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, दंत रोग चिकित्सक द्वारा हितग्राहियों का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा।
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. रघुवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान ’’सेवा पखवाड़ा’’ अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ श्रीमती नीतू गुप्ता मण्डल अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष श्री शिव शंकर मवासे द्वारा किया गया। शिविर में कुल पंजीयन 461 किए गए। स्त्री रोग 86, शिशु रोग 38, नाक कान गला 18, मानसिक रोग 40, हड्डी रोग 49, दंत रोग 20, बीपी के 82, सिकल सेल 62, एएनसी 25 एवं टीबी स्क्रीनिंग 245 मरीज की जांच एवं उपचार किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय बैतूल से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेश पद्माकर, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय खातरकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपल श्रीवास्तव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद वर्डे, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. ऋषि माहोर, दंत रोग चिकित्सक डॉ दामडे अर्श देवीदास, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष ठाकुर द्वारा शिविर में आए हुए मरीजों की जांच कर उपचार एवं आवश्यक परामर्श दिया गया।
शिविर का निरीक्षण जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार एवं डीपीएम डॉ विनोद शाक्य द्वारा किया गया। शिविर में डॉ प्रमोद भालसे, डॉ महिला सिंह, डॉ कार्तिक पारासर, डॉ गर्विता साहू, बीपीएम, बीसीएम एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग अमला उपस्थित रहा।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विनोबा वार्ड के शिविर में हुए 403 पंजीयन
शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी डॉ रत्नेश खाड़े द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विनोबा वार्ड के अंतर्गत 20 सितम्बर 2025 को संस्कार विद्या मंदिर परिसर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ’’सेवा पखवाड़ा’’ के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें माननीय जनप्रतिनिधि के रूप में श्रीमती सुनीता पिंटू महाले पार्षद विनोबा वार्ड, श्रीमती सोमती पार्षद लोहिया वार्ड एवं लायंस क्लब बैतूल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लायन कंचन आहूजा, प्रेसिडेंट लायन उमा पवार जी, लायंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के ट्रस्टी लायन जितेंद्र कपूर संस्कार विद्या मंदिर के प्राचार्य लायन सुनीता पांडे द्वारा एवं राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कविता मालवीय द्वारा शुभारंभ किया गया।
शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी डॉ रत्नेश खाड़े द्वारा बताया गया कि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बैतूल से महिला चिकित्सक महिला चिकित्सक डॉक्टर संस्कृति साहू एवं दंत चिकित्सक डॉ पूजा गंगारे एवं शहरी क्षेत्र की संस्था से डॉक्टर शिखा घिड़ोड़े एवं डॉ राज पांडे द्वारा शिविर में आए हुए समस्त हितग्राहियों की हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग सिकल सेल स्क्रीनिंग बीपी स्क्रीनिंग शुगर स्क्रीनिंग टीबी स्क्रीनिंग किशोर स्वास्थ्य परामर्श महिलाओ से संबंधित सभी रोगों की जांच गर्भवती एवं धात्री माताओं की जांच टीकाकरण की सेवाएं प्रदान की गई।
शिविर में कुल पंजीयन 403 किए गए। बीपी जांच 138, शुगर जांच 136, ओरल हेल्थ 138, दंत रोग 75, टीबी स्क्रीनिंग 108, सिकल सेल स्क्रीनिंग 286, हीमोग्लोबिन जांच 286, एएनसी जांच 8, टीकाकरण 5, किशोर स्वास्थ्य परामर्श 70 मरीज की जांच एवं उपचार किया गया।
शिविर में एपीएम श्री प्रकाश माकोडे, नर्सिग ऑफीसर, एएनएम, फार्मासिस्ट, शहरी क्षेत्र स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।