उरई. झांसी-कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह उरई के सोमई गिरथन के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक को झपकी आ गई और कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई.
मृतकों में ब्रजेश, प्रीति, संगीता, सिद्दीका और अत्तु शामिल हैं. वहीं, अंकित, मानवी और मंदा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग बहराइच जिले के इकधरा गांव से कार में बेंगलुरु जा रहे थे. कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जैसे ही सोमई गिरथन गांव के पास पहुंची, चालक ब्रजेश को झपकी आ गई. कार डिवाइडर लांघकर दूसरी साइड पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार उसमें फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस को कटर से कार काटकर शव और घायलों को निकालना पड़ा. हादसे के बाद एक घंटे तक हाईवे पर यातायात ठप रहा. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.