नई दिल्ली. लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, 2025 Mercedes GLC EV को वैश्विक स्तर पर पेश किया है. जर्मनी के म्यूनिख ऑटो शो में प्रदर्शित की गई यह ईवी, EQE SUV की जगह लेगी और जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. यह एसयूवी अपनी दमदार रेंज और अत्याधुनिक फीचर्स के कारण चर्चा में है.
खास फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस
नई GLC EV को कई शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है. इसमें 39.1 इंच की विशाल MBUX स्क्रीन दी गई है, जो मर्सिडीज की अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है. इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 20 इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी लाइट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें 94 kWh की क्षमता वाली बैटरी का उपयोग किया गया है, जो सिंगल चार्ज में 713 किलोमीटर तक की प्रभावशाली रेंज देती है. इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता भी बेहद प्रभावी है—केवल 10 मिनट के चार्ज पर यह 303 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, और 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में इसे सिर्फ 24 मिनट लगते हैं. इस ईवी में लगी मोटर 489 हॉर्स पावर की शक्ति उत्पन्न करती है, जिससे यह 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है.
चलती कार के सनरूफ से सिर बाहर निकालना पड़ा महंगा, 6 साल का बच्चा ओवरहेड बैरियर से टकराया
लॉन्च और मुकाबला
फिलहाल, इस ईवी को केवल पेश किया गया है और इसे यूरोप और अमेरिका में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले साल तक भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है. लॉन्च के बाद, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सीधे तौर पर BMW iX3 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.