सतना, देशबन्धु। जैतवारा के किराना व्यापारी को कार सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया। सोमवार की दोपहर करीब सवा 2 बजे यह वारदात दस्यु प्रभावित मझगवां थाना क्षेत्र में पपरा चुआं मोड़ के पास हुई है। घअना के बाद पीडि़त की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने पन्ना जिला के पहाड़ीखेरा रोड से बिना नंबर की एक कार को बरामद किया है, जो आरोपियों की बताई जा रही है। आरोपी अब तक फरार हैं और पुलिस की तलाश जारी है।
टी20 सीरीज : साउथ अफ्रीका के लिए जीत जरूरी, मफाका से रहना होगा ऑस्ट्रेलिया को सावधान
इस संबंध में पीडि़त राजा शीतलानी निवासी जैतवारा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे कलेक्शन के लिए वह निकला था। मझगवां में बड़े भाई के साथ कलेक्शन किया और पिंड्रा चला गया। राजा का कहना है कि बीते चार महीने से वह कलेक्शन करने पिंड्रा जा रहा है। पिंड्रा से आते समय उप्र के पंप से मोटर साईकिल में पेट्रोल भराया। इसके बाद आगे बढ़ते ही पपरा चुआं मोड़ के पास अल्टो कार सवारों ने टक्कर मारी और छीना झपटी करते हुए रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए। बैग में 1 लाख 90 हजार रुपए रखे थे।
इलाके में दहशत का माहौल
व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि कार सवार बदमाशों ने रैकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद व्यापारी सतर्क हुए हैं।
वर्जन…
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टियां रवाना की गई हैं। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
– राजेश सिंह बंजारे, एसडीओपी, चित्रकूट