रीवा देशबन्धु. सेना के रिटायर्ड कैप्टन से लूट की घटना सामने आई है। कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल से घटना को अंजाम दिया है। वारदात मऊगंज की बतायी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी बेलहा टोला निवासी लक्ष्मी नारायण मिश्रा आर्मी में कैप्टन पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। सोमवार को वे घर से इंडियन बैंक पैसा निकालने के लिए गये थे, लेकिन बैंक का सर्वर डाउन होने की वजह से वह पुराने इलाहाबाद बैंक के पास स्थित कियोस्क सेंटर पहुंचे और 10 हजार रुपए निकालकर पैदल ही चाक मोड की तरफ चल दिये। तभी मस्जिद के समीप कुछ लोग कार लेकर आये और उन्हें रोक लिया। कार में सवार बदमाशों ने चाचा प्रणाम करते हुए उन्हें कार में बैठा लिया और बताया कि वह भी गांव की ओर जा रहे हैं। झांसे में आकर कर रिटायर्ड कैप्टन कार में सवार हो गये। तभी बदमाशों ने उनका 10 हजार रुपये छीन लिया और चाक मोड़ के पास कार से उतार कर भाग निकले। इस दौरान पीड़ित ने एक बदमाश को पकड़ कर उतारने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे। शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुये, लेकिन तब तक बदमाश गायब हो चुके थे। तत्पश्चात घटना की सूचना थाना पहुंच कर पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुये बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया है।