सतना देशबन्धु. फर्जी दस्तावेज तैयार कर सातवें वेतनमान की एरियर राशि आहरित करने वाले तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनगवां (रीवा) हरिमित्र श्रीवास्तव के विरूद्ध ईओडब्ल्यू में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
मौजूदा समय में हरिमित्र सतना नगर पालिक निगम में सहायक आयुक्त के पद पर काम कर रहे हैं। ईओडब्ल्यू का कहना है कि एरियर भुगतान प्राप्त करने के एक माह बाद फिर से फर्जी एरियर पत्रक नगर परिषद मैहर में भेजा था।
भुगतान वाउचर में प्रशासक नगर परिषद मनगवां के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। हेराफेरी और धोखोबाजी करते हुए हरिमित्र ने 3 लाख 80 हजार 648 रुपए का भुगतान गलत तरीके से प्राप्त किया था।
आतंकी नाबालिग के खिलाफ चलेगा व्यस्क की तरफ मुकदमा
ईओडब्ल्यू के अनुसार, वर्ष 2021-22 की अवधि में सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण रीवा के पद पर पदस्थ हरिमित्र श्रीवास्तव को जिला कलेक्टर रीवा द्वारा आदेश दिनांक 13 अगस्त 2021 के माध्यम से वर्तमान कार्य के साथ- साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनगवां जिला रीवा का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया था।
उक्त पदस्थापना अवधि में हरिमित्र श्रीवास्तव द्वारा नगर परिषद मैहर में पदस्थापना अवधि का सातवें वेतनमान के अंतर की राशि 3 लाख 80 हजार 648 रुपए का फर्जी एरियर पत्रक माह जनवरी 2016 से मई 2018 की अवधि का तैयार कर उक्त एरियर का भुगतान नगर परिषद मनगवां के बैंक खाते से 1 जनवरी 2022 को अपने बैंक खाते में प्राप्त किया।
शानो-शौकत से निकला शाही संदल जुलूस, हिंदू- मुस्लिम एकता का अनूठा संदेश देखने मिला
उक्त भुगतान वाउचर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनगवां एवं लेखापाल के स्थान पर हरिमित्र श्रीवास्तव द्वारा स्वयं हस्ताक्षर कर आहरित किया गया।
उक्त देयक में प्रशासक नगर परिषद मनगवां के हस्ताक्षर के स्थान पर किया गया हस्ताक्षर भी फर्जी हैं।सातवें वेतनमान के माह जनवरी 2016 से मई 2018 की अवधि का एरियर 1 जनवरी 2022 को प्राप्त कर लेने के बाद भी हरिमित्र श्रीवास्तव ने 2 फरवरी 2022 को पुन: फर्जी एरियर पत्रक तैयार कर अनुमोदन के लिए नगर परिषद मैहर भेजा था।