जबलपुर. थाना बरगी में कल दिनंक 13-3-25 को श्रीमती तनुश्री मेहरा उम्र 25 वर्ष निवासी सर्रई चौकी बरगीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 2016 में ग्राम सर्रई के सतीष झारिया से हुयी उसकी 2 बेटियां है। वह वर्तमान में 7 माह की गर्भवती है उसके पति, सास, ससुर, शादी के बाद से ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं उसके पति शराब पीते हैं तथा शराब पीकर आये दिन मारपीट करते थे और उसके मायके भगा देते थे लेकिन उसके मायके वाले समझाकर ससुराल भेज देते थे लेकिन उसके पति एवं सास ससुर उसे ठीक से नहीं रखते हैं दिनांक 11-3-25 के उसके देवर के बेटे का जन्मदिन था जिसमें उसके मायके से माता पिता को बुलाया था जो किसी वजह से लेट आ रहे थे इसी बात को लेकर लगभग 4 बजे उसके पति ने उसके साथ विवाद करते हुये गाली गलौज करते हुये मारपीट किये थे। शाम लगभग 5 बजे उसके पापा ससुराल आ गये तो पति, सास, ससुर ने उसके पापा के साथ मारपीट की तथा पति ने उसके पापा के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की थी मारपीट से उसके सिर आंख के पास हाथ , गाल में तथा उसके पिता रामकुमार झारिया को बाएं आंख के नीचे हाथ में चोटें आयीं। रिपोर्ट पर धारा 85, 296, 115(2), 3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।