शहडोल, देशबन्धु। जहरीली शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापा मार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के मार्गदर्शन में गत दिनों जिले के वृत्त जयसिहनगर में आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई।
आबकारी अमले ने दबिश देकर ग्राम गंधिया में रामबाई के कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, ग्राम करकी में मालिकराम साहू की दुकान से 5 बीयर एवं 8पाव देशी मदिरा प्लेन 4 पाव गोवा व्हिस्की, सविता जायसवाल के घर से 60 किलो महुआ लाहन, कमलेश अहिरवार के घर से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं ग्राम नगड़वाह में तीन प्रकरण में 9 लीटर देशी हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम कुबरा में 30 किलो महुआ लाहन, 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। जानकारी के अनुसार जब्त की गई कुल 54 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, 90 किलो महुआ लाहन, 5 बीयर 8 पाव देशी प्लेन मदिरा, 4 गोवा व्हिस्की के पाव की कुल कीमत 14 हजार 440 रुपए है।
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च)के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक किरण पवार एवं मृत्युंजय सिंह ठाकुर नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक गोपाल मरावी भी साथ रहे।