रीवा देशबन्धु. कमिश्नर बीएस जामोद एवं कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर बाजार में विक्रय किए जा रहे हैं मैंगो शेक की जांच खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर की गई। जांच के दौरान नए बस स्टैंड में 15 रुपये में मैगो शेक विक्रय करते हुए पाया गया है, प्रतिष्ठान की जांच के दौरान यहां कलर एवं शक्कर का सीरा आम के जूस में मिलाकर बड़ी तादात में मैगो शेक तैयार कर विक्रय किया जा रहा था।
जांच के दौरान विक्रेता अंकित सोनकर द्वारा बताया गया है कि शहर मे मैंगो शेक बेचने के लिए वे लोग बनारस से हर साल यहां आते हैं और शहर में उनके द्वारा आठ दुकानें लगायी गई हैं। जांच के दौरान विक्रय किए जा रहे मैंगो शेक को नष्ट कराया गया। इस मौके पर मैंगो शेक व केमिकल के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं एवं दुकान संचालकों को केमिकल उपयोग न करने संबंधी निर्देश दिया गया है।
शहर में जगह- जगह पंद्रह से बीस रुपये में मैंगो शेक बेचा ज रहा है जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि इसमें आम का जूस नाम मात्र का होता है एवं रंगीन पानी और केमिकल का उपयोग कर इसे तैयार किया जाता है। लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह शरीर के लीवर, किडनी सहित अन्य स्थानों में हानिकारक असर डालता है, लोगों पीते तो इसे अपने स्वास्थ्य के फायदे के लिए है लेकिन वह शरीर के अंदर जहर का काम करता है, बच्चे सबसे ज्यादा इसे पीते हैं, उन्हें बचाना चाहिए।