इंदौर, 4 अक्टूबर 2023: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर जो कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और सभी त्योहारों को मनाने में पूरे भारत में प्रसिद्ध है इसी को देखते हुए तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड कम्पनी ने इंदौर वासियों के लिए मध्य भारत का सबसे बड़ा व अनूठे गरबे का प्रायोजन किया है जिसमें की शहर के वरिष्ठ लोगों के अलावा मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री से भी कई नामी गिरामी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। मध्य भारत का सबसे भव्य एवं विशाल गरबा जो 19 से 22 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें भारत के प्रसिद्ध कलाकार सम्मिलित होने जा रहे है जिसमें अली असगर, दिलिप जोशी (तारक मेहता फेम) एवं मुनमुन दत्ता (तारक मेहता फेम) प्रमुख है जो गरबे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
तीर्थ॑ गोपीकॉन लिमिटेड द्वारा आयोजित इस विशाल नवरात्री पर्व में पूरे भारत से लोग आकर गरबे का आनंद लेंगे, इस गरबे के टिकिट अब बुक माय शो पर उपलबंध हो चुके है जिससे इस विशाल आयोजन में आम जनता आसानी से पहुंच सकें। इस गुजराती गरबे की शोभा बढ़ाने के लिए इसमें 19 को अघोरी म्यूजिक, 20 को जोली राठौर, 21 को भाई-भाईं फेम अरविंद वेगड़ा एवं 22 अक्टूबर को मेरी मज़ी फेम देवांग पटेल पधार रहे है, इंदौर की जनता काफी समय से इस विशाल गरबे का इंतेजार कर रही थी क्योंकि आज तक मध्य भारत में इतने विशाल एवं भव्य स्तर पर कभी कोई गरबा नहीं हुआ है, जिसके तहत सुरक्षा की भारी व्यवस्था की गई है ताकि इंदौरवासी इस गरबे का आनंद ले सकें ।
ज्ञात हो कि शहर में इस तरह का अनूठा गरबा पहली बार हो रहा है इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां इसमें शामिल हो रही है।