सोलापुर. आज सुबह सोलापुर के एमआईडीसी स्थित सेंट्रल इंडस्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाके भी धुएं की चपेट में आ गए. इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि फैक्ट्री मालिक का परिवार अंदर फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुल 4 लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
जान्कारी के मुताबिक रात करीब तीन बजे अक्कलकोट रोड पर स्थित एमआईडीसी के सेंट्रल इंडस्ट्री में आग लगी. पूरा कारखाना धूं-धूं कर जलने लगा. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखने लगी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं.