नई दिल्ली। ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर बता दिया कि उन्हें क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। विराट जो काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। उन्होंने अपनी लय पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए लीग मैच में वापस पाई। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का यह पहला शतक है।
विराट ने इस मैच में 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। पारी के दौरान विराट ने 7 चौके लगाए। विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। विराट की इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। पहले नंबर पर पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। इसी के साथ ही विराट ने आईसीसी इवेंट में सचिन तेंदुलकर की 23 हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 50वां शतक जमाया था।