चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर सुबह 5 बजे दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए.
पंचकूला में शिमला हाईवे पर बिटना के नजदीक एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई है. हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ. इस सड़क हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सोलन से पंचकूला आने वाले हाईवे पर रविवार सुबह पांच बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की माैत हो गई. कार सवार परवाणु से पंचकूला आ रहे थे. जैसे ही वे बिटना कॉलोनी के पास पहुंचे तो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान अध्ययन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक कार से बाहर गिर गया, जबकि एक युवक कार की छत टूटने के कारण 10 फीट दूर जा गिरा. दो युवक कार के अंदर ही फंसे रह गए. चारों की माैके पर ही माैत हो गई.
हादसे की सूचना कार सवारों के पीछे आ रही दूसरी गाड़ी के लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और शवों को पंचकूला मोर्चरी भेज दिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक पंचकूला और ढली के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.