जबलपुर,देशबन्धु.भगवान भगवान श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस “चेटीचंड महोत्सव” के पावन अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं परम श्रद्धाये स्वामी रामदास जी महाराज ( महंत श्री विष्णु धाम), स्वामी अशोकानंद जी महाराज (महंत भक्ति धाम), स्वामी प्रदीप महाराज( युगल धाम) जी के पावन सानिध्य मे
अशोक ईश्वरदास रोहाणी(विधायक) जी की उपस्थिति मे आयोजित किये गए हैं जिसमें दिनांक 25 मार्च 2025 सुबह 7:00 बजे एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया है जो श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सिंधु भवन घंटाघर में समाप्त होगी! 26 मार्च 2025 दिन बुधवार ब्रह्माकुमारी साध्वी बहन मीना द्वारा आध्यात्मिक सत्संग का कार्यक्रम शाम 5 से 7 श्री झूलेलाल मंदिर में रखा गया है दिनांक 28 मार्च 2025 शुक्रवार सिंधियत आनंद मेला का आयोजन सिंधु जागृति महिला सेवा समिति द्वारा सिंधु भवन घंटाघर में शाम 4 से 10 बजे तक आयोजित किया गया है 29 मार्च 2025 शनिवार श्री झूलेलाल प्रभात शोभायात्रा का आयोजन किया गया है जो सुबह 7:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करते हुए सिंधु भवन में समापन होगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है 30 मार्च रविवार चेटीचंड के दिन सुबह 8:00 बजे पूज्यना साहब जी की ज्योति प्रजवलित की जाएगी तथा शाम -7 बजे से विशाल शोभा यात्रा सिंधु भवन घंटाघर से प्रारंभ होकर बड़ी ओमती भरतीपुर मुकदमगंज तुलाराम चौक करमचंद चौक से कॉफी हाउस रोड होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी! जिसमें अनेक झांकियां बैंड दल शामिल होंगे!
1 अप्रैल 2025 मंगलवार शान ए सिंधियत नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 7:00 बजे मानस भवन मैं आयोजित किया गया है 2 अप्रैल 2025 बुधवार रंग भरो प्रतियोगिता शाम 5:00 से 7:00 तक श्री झूलेलाल मंदिर भरतीपुर जबलपुर, 4 अप्रैल 2025 छठी महोत्सव प्रात 9:00 बजे से 10:30 बजे तक श्री झूलेलाल मंदिर में 5 अप्रैल 2025 शनिवार अष्टमी का हवन पूजन रात्रि 8:00 बजे झूलेलाल मंदिर में रखा गया है समिति की ओर से उद्धव दास परवानी, दिलीप तलरेजा माधव दास कुंदवानी, रामचंद्र आहूजा, रमेश आहूजा, लख्मीचंद खेमानी , त्रिलोक चंद वासवानी, राजकुमार कंधारी, तुकाराम चंदवानी, गोविंद हिरानी धर्मेंद्र मंगलानी, अनिल रोहरा, कैलाश वासवानी आदि ने उपस्थिति की अपील की हैं!