छतरपुर, देशबन्धु. जिले में दो अलग अलग स्थानो पर हुए सड़क हादसों में 19 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है. छतरपुर शहर में 5 गायों को हाइवे पर किसी वाहन ने रौंद दिया, वहीं बड़ामलहरा में हाइवे पर बैठी 15 गायों को रौद दिया गया. हाइवे पर बिखरे पडे गायों के शवों को देेखकर लोग हैरान रह गए. इन घटनाओं से आक्रोशित बजरंग दल ने बडामलहरा में हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
शनिवार की रात छतरपुर शहर में सिटी कोतवाली के अंतर्गत खजुराहो-झांसी फोरलेन हाइवे पर स्थित सरानी ब्रिज पर किसी तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवे पर बैठी 5 गायों को कुचल दिया. इनमें से चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रुप से घायल एक गाय को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह बडामलहरा में सागर-कानपुर हाइवे के गंज तिराहा पर स्थित बिजली कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के सामने किसी अज्ञात वाहन ने करीब 15 गायों को रौंद दिय.
इस हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे सूचना मिलने के बावजूद पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. यदि वे समय से पहुंच जाते तो शायद कुछ गायों को बचाया जा सकता था. हाइवे पर हर तरफ गायों के शव बिखरे पडे थे. ये देखकर लोगों का आक्रोश बढ गया. इसके बाद गायों के शवो ंको उठाने के लिए पहुची नगर परिषद की टीम ने गायों के शवों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर शहर के बाहर खुले मैदान में फेंक दिया. न उनका पोस्टमॉर्टम किया न ही शवों को दफनाने की व्यवस्था की गई. कुत्ते और कौवे शवों पर मंडराते देखे गए.
बजरंगियों ने जाम लगाकर जताया विरोध
इस घटना से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताआंें ने दोपहर करीब एक बजे बड़ामलहरा के बस स्टेंड के पास चक्काजाम कर दिया. ये खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम पुलिस बल के साथ जा पहुंचे. सभी को समझाकर दोषियों की तलाश करके कार्यवाही का भरोसा दिलाकर शांत किया. बता दें कि 6 अगस्त को कलेक्टर ने जिले में 15 दिनों के भीतर बेसहारा पशुओं को सड़क से हटाकर गोशालाओं में सुरक्षित रखने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया नतीजतन सड़क दुर्घटनाओं में बेसहारा पशुओं की मौत हो रही है.
नगर परिषद के रामसजीवन पटेल ने इस मामले में सफाई देते हुए बताया कि पशु विभाग को इस बारे में सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. इसलिए शवों को हटाना पड़ा. वहीं ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी बृजेश कोरको ने इस घटना की कोई जानकारी न मिलने की बात कही है.
इनका कहना है
जिस वाहन ने हाइवे पर बैठे पशुओं को रौंदा है, पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. उसे जल्दी ही पकड लिया जाएगा.
श्रद्धा शुक्ला
थाना प्रभारी, बड़ामलहरा
ये बडी दुखद घटना है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पशुओं को सुरक्षित गौ शालाआंें में रखवाने की मांग की है. इस मुददे पर समझाइश के बाद जाम खत्म करा दिया गया.
पीयूष जैन
एसडीएम, छतरपुर