छतरपुर में धनतेरस और दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने देर रात व्यापारियों के साथ बैठक की.बैठक में त्योहारों के दौरान बाजारों में सुरक्षा बढ़ाने और भीड़भाड़ के बीच निगरानी को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए.
CCTV कैमरे और सतर्कता पर जोर – बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के बाजारों में नए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और पुराने कैमरों की नियमित जांच भी की जाएगी.साथ ही, चेहरा ढककर दुकान में आने वाले ग्राहकों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी.एसपी ने कहा कि “कोई भी ग्राहक चेहरा ढककर आए तो विनम्रतापूर्वक चेहरा दिखाने का अनुरोध करें,” ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके.
पुलिस बल की उपस्थिति बढ़ेगी – एसपी अगम जैन ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़, नकदी और बढ़ती खरीदारी को देखते हुए बाजारों में पुलिस और महिला पुलिस बल की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी.इसके लिए चक्षु अभियान के तहत दुकानों में लगने वाले CCTV कैमरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी दिए गए हैं.
जिम्मेदार दुकानदारों की भूमिका – अगम जैन ने व्यापारियों से कहा कि दुकानों में एक जिम्मेदार व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि ग्राहक द्वारा खरीदा गया सामान और भुगतान सही है, ताकि चोरी या ठगी की घटनाओं से बचा जा सके.
बैठक में शामिल प्रतिनिधि और अधिकारी – बैठक में सर्राफा, कपड़ा, किराना और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.वहीं, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) रविंद्र मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, और यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत भी मौजूद थे.
व्यापारियों के सुझाव और पुलिस की कार्रवाई – व्यापारियों ने सुरक्षा से जुड़े सुझाव दिए, जिन पर एसपी ने बाजारों में गश्त बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.साथ ही कहा कि दुकानों के सामने अनावश्यक वाहन खड़े न किए जाएं, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।