पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम थरा में देवी मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए मोहल्ले के लोग जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस में डीजे वाहन भी शामिल था। इसी दौरान संकट मोचन मंदिर के पास डीजे वाहन तेज रफ्तार से आया और एंथोनी अनुरागी को कुचलते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह करीब दो फीट उछलकर सड़क पर जा गिरे।
घटना के बाद परिजन और अन्य लोग घायल एंथोनी को ई-रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रवि सोनी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि मृतक के सिरए चेहरे और पेट में गंभीर चोटें थीं।
खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर चालक की तलाश शुरु कर दी है। घटना के बाद खटकयना मोहल्ला में अफरातफरी मच गई, चहल-पहल का माहौल मातम में बदल गया।