गौरिहार, देशबन्धु. मंगलवार को सुबह बारीगढ़ मार्ग पर बना केन नदी का पुराना पुल ओवरलोड रेत से भरे डंपर के कारण टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. डंपर धंस जाने से ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गए. पुल टूटने से इस मार्ग पर यातायात ठप हो गया है.
जानकारी के अनुसार गजेंद्र साहू का डंपर रेत लेकर जा रहा था. पुल से गुजरते समय अचानक पुराना पुल टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. पुल के बीच फंसे डंपर बडी मुश्किल से दो क्रेन मशीन लगाकर निकाला गया है. पुल टूटने से गौरिहार और बारीगढ़ के बीच सीधा संपर्क टूट गया है. अब लोगों को गौरिहार से बांदा जाने के लिए 15 किलोमीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग से चक्कर लगाकर जाना पड रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से केन नदी के मध्य प्रदेश वाले हिस्से से अवैध रुप से रेत निकालकर उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है. इस दौरान न रॉयल्टी की पर्ची काटी जाती है, न टैक्स दिया जा रहा है.