छतरपुर, देशबन्धु. रविवार को सुबह से राजस्व अधिकारियों के साथ नगर पालिका के मदालखत दस्ते ने शहर में सटई रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया. यह कार्रवाई शनिवार को विधायक ललिता यादव द्वारा शहर में मुख्य स्थानों के निरीक्षण के बाद की गई है.
इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अखिल राठौर, नगर पालिका की सीएमओ माधुरी शर्मा, सीएसपी अरुण कुमार सोनी सहित नगर पालिका के अधिकारी, सिविल लाइन थाने का पुलिस बल और नपा का मदालखत दस्ता मौजूद था. सडक के किनारे बेतरतीब तरीके से रखी गुमटियों को हटाया गया. जिन दुकानों के आगे कई कई फुट तक टीन टप्पर और पक्के निर्माणों से अतिक्रमण किया गया था, उनको जेसीबी मशीन के पंजे ने ध्वस्त करके अतिक्रमण का सफाया कर दिया.
हमेशा की तरह इस बार भी छोटे दुकानदारों और हाथ ठेला संचालकों ने अपनी दुकानें हटाई जाने से नाराज होकर प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि केवल गरीबों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं, जबकि बड़े होटलों और मॉल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ये नाराजगी दोपहर तक इतनी बढ गई कि बडी संख्या में आक्रोशित व्यापारियों ने सटई रोड पर बैठकर जाम लगा दिया. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गईं.
बढते विरोध की सूचना मिलने पर सीएसपी अरुण कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे. उन्होंने समझाइश देकर लोगों का गुस्सा शांत कराया. इसके बाद जेसीबी मशीन ने होटल लैंडमार्क और ट्रेंडस मॉल की ओर रुख किया. मशीन के पंजे से बाहर चैकर्स टाइल्स लगाकर बनाई गई अस्थाई पार्किंग को हटाया गया.
दुकानदारों ने जताई खासी नाराजगी
फल विक्रेता सुनील कुमार साहू ने बताया वे वर्षों से रोड किनारे फल की दुकान लगाते हैं. प्रशासन ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी दुकान हटा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि केवल गरीबों की दुकानें तोड़ी और हटाई जा रही हैं. दुकानदार अमन सिंह और राममिलन गुप्ता ने कहा कि सिर्फ गरीबों के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग किया जा रहा है. नाराज दुकानदारों के साथ प्रशासन को खरीखोटी सुनाने वाले एक व्यापारी वीरेन्द्र सिंह ने जब ज्यादा नाराजगी जताते हुए प्रशासन द्वारा की जा रही नापजोख को रोकने की कोशिश की तो सीएसपी ने मोर्चा संभालकर उसे सख्ती से समझाया, इसके बाद वहां विरोध प्रदर्शन करने वाले बाकी लोगों की हवा निकल गई.
इनका कहना है
शहर के सभी मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की गई है. इसका उद्देश्य सड़क पर जाम लगने की समस्या से आमजन को राहत दिलाना है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाएंगे.
माधुरी शर्मा
सीएमओ, नपा छतरपुर
—-
यह सामान्य अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई है. नगर पालिका द्वारा सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है, जो भी अतिक्रमण की जद में आएगा उस पर कार्रवाई होगी. हाथ ठेला और छोटे दुकानदारों को सटई रोड मंडी में व्यवस्थित रुप से जगह देकर बैठाया जा रहा है.
अखिल राठौर
एसडीएम, छतरपुर