छतरपुर, देशबन्धु. एमपी के छतरपुर स्थित घुवारा में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ईओडब्ल्यू टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने चौकीदार राजू रैकवार को रिश्वत की राशि दी. इसके बाद चौकीदार ने दौड़ लगा दी.
ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी को पकड़कर हाथ धुलवाए तो गुलाबी रंग के हो गए. पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने किसान से पांच हजार रुपए की दूसरी किश्त ली थी. पटवारी देवेन्द्र सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं चौकीदार राजू रैकवार के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश पिता अच्छेलाल ने कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के आवेदन दिया था. जिसपर पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने प्रकाश से सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की. प्रकाश ने इस बात की शिकायत सागर में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों से की और आज पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत को रिश्वत की दूसरी किश्त पांच हजार रुपए दी, तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत को रंगे हाथ पकड़ लिया.
हालांकि पटवारी देवेन्द्रसिंह ने बचने के लिए रिश्वत के नोट चौकीदार राजू रैकवार को दिए और भाग निकला, वहीं चौकीदार भी मौके का फायदा उठाकर रिश्वत के नोट लेकर फरार हो गया.
हालांकि ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी को पकड़कर पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत हाथ कैमिकल से धुलवाए तो गुलाबी रंग के हो गए. फरार चौकीदार के विरुद्ध भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है.
आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक से कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले मांगी रिश्वत की पहली किश्त के दो हजार रुपये पहले ही लिए जा चुके थे.