नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के घने जंगलों में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 25 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. यह ऑपरेशन बुधवार सुबह से जारी है और अभी भी इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.
सूत्रों के मुताबिक, माओवादियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. कार्रवाई अभी भी चल रही है और सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर डटे हुए हैं. यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियानों की दिशा में सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.