बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इंद्रावती नेशनल पार्क के पास नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, DRG और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान, नक्सलियों ने रास्ते में छिपाए गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट कर दिया.
शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल: सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ा, निवेशकों ने कमाए करोड़ों
इस हमले में शहीद हुए जवान की पहचान दिनेश नाग के रूप में हुई है. घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें जंगल से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है. हमले के बाद, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और नक्सलियों की तलाश में एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.