छतरपुर, देशबन्धु. गुरुवार दोपहर छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर खुनाझिर खुर्द के पास एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटर सवार देवर-भाभी की दर्दनाक मौत हो गई. खेत से घर लौट रहे स्कूटर को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छिंदवाड़ा की ओर से तेज गति से आ रही कार ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटर सवार दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे में जान गंवाने वाले स्कूटर सवारों की पहचान सुखमन भलावी (55) और नीता भलावी (62) के रूप में हुई है. दोनों बांडा बोह के निवासी थे और रिश्ते में देवर-भाभी थे. इस दुखद घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी- हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में सड़क से नीचे उतर गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग इंदौर से छिंदवाड़ा लौट रहे थे. हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है.
परिवार में मातम, गांव में शोक- इस दुखद हादसे के बाद सुखमन और नीता भलावी के परिवार में मातम पसर गया है. गांव में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क पर गति सीमा को नियंत्रित करने और लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.