चिचोली. कृषि सहकारी साख समिति मलाजपुर द्वारा सोयाबीन की फसल बीमा करने के बजाए मक्के का फसल के बीमा करने से नाराज भारतीय किसान संघ चिचोली इकाई द्वारा सोमवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार के नाम ज्ञापन देकर राजस्व रिकॉर्ड एवं पटवारी के गिरदावरी के अनुसार बीमा करने एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना में लाभ दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
किसानों ने ज्ञापन देकर बताया कि चिचोली विकासखंड के अंतर्गत जोगली , मिर्जापुर क्षेत्र के किसानों के द्वारा वर्तमान में सोयाबीन की फसल बोई हुई है और राजस्व पटवारी गिरदावरी ने सोयाबीन की फसल दर्शी गई है परंतु कृषि साख सहकारी समिति मलाजपुर के प्रबंधक द्वारा अपनी मर्जी के अनुसार बगैर किसान की अनुमति लिए मक्का फसल की बीमा राशि काट दी गई है
जिससे किसानों में आक्रोश है किसानों ने बताया वर्तमान समय में यूरिया और डीएपी खाद का की समस्या बनी हुई है डिफाल्टर किसानों के लिए गोंडवाना एवं डबल लाक नगद बिक्री केंद्र पर खाद उपलब्ध हो जाती थी लेकिन यहां पर खाद नहीं मिलने से किसानों को अधिक दामों पर खाद लेना पड़ रहा है
किसानों ने फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने मलाजपुर सहकारी समिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पटवारी गिरदावरी के अनुसार बीमा करने व बीमा का लाभ दिलाने की मांग की है इस दौरान किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव , अमरदास यादव प्रकाश गंगारे, विकास गंगारे ,बाला रामरावते ,कमल किशोर गंगारे आनंद किशोर गंगारे ,गिरिराज गंगारे यमुना गंगारे,ललित गंगारे जायधारी, गंगारे गोरासिंग धुर्वे लखन गंगारे ,बृजेश गंगारे, अरुण गंगारे सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.