चिचोली बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा में पुल निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित होने पर हार्दिक प्रसन्नता! ग्राम बीजादेही से टांगना मार्ग पर मोर्ण्ड नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जी का आभार एवं बधाई। संबंधित विभाग को भी बधाई एवं समय पर कार्य पूर्ण होने की शुभकामनाएं।
पुल निर्माण की लागत
ग्राम बीजादेही से टांगना मार्ग पर मोर्ण्ड नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य की लागत 843.56 लाख रुपये है।
क्षेत्रवासियों के लिए लाभ
इस पुल निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी, जिससे उनके जीवन में सुधार आएगा। यह पुल निर्माण क्षेत्र के विकास और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
• गंगा सज्जन सिंह उईके
विधायक घोड़ाडोंगरी