कटनी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कटनी जिले के विकासखंड बड़वारा में एक भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया कि भाई दूज से प्रदेश की लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. यह घोषणा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाना है.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस लाड़ली बहना योजना का विरोध करती है. जब हमारी सरकार बहनों को आर्थिक सहायता देती है तो कांग्रेस को परेशानी होती है.” उन्होंने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह तक पहुंचाने का है.
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को दिया बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का भी आह्वान किया. उन्होंने लोगों से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की. उनका कहना था कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा, जिससे प्रदेश और देश दोनों को मजबूती मिलेगी.
बिजली व्यवस्था पर कांग्रेस से की तुलना
डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस के समय रात में बल्ब नहीं जलते थे, लेकिन हमारी सरकार में दिन में भी बिजली की रोशनी जगमगा रही है.” उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा.
स्कूल लोकार्पण और अन्य कार्यक्रमों में हुई भागीदारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वारा के पीएमश्री जवाहर नवोदय स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर आगमन के साथ सांदीपनि स्कूल के लोकार्पण सहित कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और उपस्थित लोगों से संवाद किया.
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री के स्वागत में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे. विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. हेलीपैड पर डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर आशीष तिवारी और एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.