सेवा पखवाड़ा
जुन्नारदेव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार 17 सितम्बर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में शहर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई ओर कीचड़ को साफ किया गया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल क्षेत्र में स्वच्छता,पौधारोपण,चिकित्सा शिविर रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।
आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ,नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे जी,पखवाड़ा के संयोजक अनिरुद्ध चटर्जी ,सह संयोजक लीना चौरसिया ,आदित्य उपाध्याय, स्वच्छता विभाग के सभापति राजेंद्र सूर्यवंशी, सहित भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी,सभापति गण ,पार्षद गण, भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।