बालााघाट, देशबन्धु. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता महाअभियान के साथ ही विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। सार्वजनिक स्थलों, उद्यान एवं वार्डो में सफाई मित्रों द्वारा नियमित साफ-सफाई की जाती है। नगर पालिका बालाघाट ने इसी को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता महाअभियान प्रारंभ किया है जिसके तहत शहर के सभी 33 वार्डो में प्रतिदिन साफ-सफाई की जायेगी।
नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने बालाघाट को हरा-भरा और स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिये नगरवासियों से सहभागिता की अपील की है। साथ ही नपाध्यक्ष ने व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल संचालकों से भी अनुरोध किया है कि दुकानों का कचरा नालियों में ना फेंके।
नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने बताया कि वार्डो में प्रतिदिन स्वच्छता वाहन पहुंचे और साफ-सफाई होती रही यह जवाबदेही स्वास्थ्य विभाग, सफाई मित्र तथा वार्डो के सुपरवाईजरों को सौंपी गई है जिनके द्वारा सफाई को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। फिर भी अगर वार्ड में स्वच्छता संबंधी शिकायतें होती है जिसे लेकर उक्त वार्ड पार्षद के माध्यम से नपा के विभाग में अथवा फोन कॉल करके सूचना दी जा सकती है ताकि त्वरित रूप से सफाई हो सके।
नपाध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों शहर के वार्ड क्रं. 2 भटेरा चौकी क्षेत्र में नालियों को साफ-सुथरा किया गया था लेकिन अगले ही दिन यहां नालियां जाम हो गई और गंदगी पसरी हुई थी, जिसे लेकर स्वास्थ्य अमले ने स्वच्छता के प्रति लापरवाह प्रतिष्ठान संचालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला है।
नपाध्यक्ष ने शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल संचालक, स्ट्रीट फूड वेंटर सहित अन्य दुकानदारों ने आग्रह किया है कि दुकानों से निकलने वाला वेस्ट मटेरियल स्वच्छता वाहन में ही डाले उसे नालियों में ना फेंके क्योंकि नालियों में निकासी ना होने से गंदगी फैलती है जो बीमारियों का कारण बनता है। शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता ही स्वभाव प्रेरणा को अपनाये और अपने घर-परिसर तथा शहर को साफ-सुथरा रखने में योगदान दें।